letest newबड़ी खबर

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन उछाल, जानिए आज का भाव

आपको बता दे की आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को गोल्ड के भाव तेजी रही। देशभर में 10 ग्राम सोने का भाव 100 रुपये से लेकर 350 रुपये तक की तेजी आई है। गोल्ड का रेट 59,000 रुपये के आसपास ही कारोबार कर रहा है। आज दिल्ली में 10 ग्राम सोने का रेट 59,400 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 54,450 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। चांदी के भाव में आज 500 रुपये की तेजी आई। कल चांदी का भाव 74,800 रुपये पर था लेकिन आज चांदी का रेट 75,300 रुपये पर रहा।

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 54,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 59,400 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

देश के अन्य शहरों की बात करें तो गुजरात के अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 54,350 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 59,280 रुपये प्रति 10 ग्राम है

शहर 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव रुपये में

मुंबई 54,300 59,230

गुरुग्राम 54,450 59,400

कोलकाता 54,300 59,230

लखनऊ 54,450 59,40

बंगलुरु 54,300 59,230

जयपुर 54,450 59,400

पटना 54,350 59,280

भुवनेश्वर 54,300 59,230

हेदराबाद 54,300 59,230

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की मांग और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि वैश्विक अर्थव्यवस्था खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button