छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
बलौदाबाजार : ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक को पिकअप वाहन ने कुचला, इधर रायगढ़ में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत

बलौदाबाजार। ड्यूटी से घर लौट रहे आरक्षक को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने कुचल दिया। हादसे में मौके पर आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर रायगढ़ में भी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
बलौदाबाजार में सामने आए सड़क हादसे में मृतक आरक्षक कोतवाली थाने में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि बीती रात वह ड्यूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान भाटापारा रोड में तेज रफ्तार पिकअप वाहन आरक्षक को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल आरक्षक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।