छत्तीसगढ़

प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में विद्यारंभ संस्कार हुआ

गरियाबंद:- प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में शनिवार को बेग लेस डे पर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम पूरी भव्यता के साथ रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू अध्यक्षता जगन्नाथ ध्रुव प्रधान पाठक एवं विशेष अतिथि हरिभूमि पत्रकार भागीरथी सिन्हा पूर्व सरपंच विजय कंडरा फिंगेश्वरगायत्री परिवार की बहने श्रीमती टोपेश्वरी सिन्हा कुमारी खुशबू सिन्हा सिन्हा पालक सदस्य चुमेश वर्मा शिक्षक खोमन सिन्हा घनश्याम कंवर के द्वारा मां सरस्वती मां गायत्री की पूजा अर्चना किया गया साथ ही प्रेरणा गीत के साथ विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

जिसमें बच्चों को गुरु और शिष्य की जो परंपरा प्राचीन काल में चल रही थी उसी तारतम्य में आज भी शिक्षक और शिष्य की परंपरा को बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था बच्चों को हमारे जीवन में किन-किन संस्कारों से गुजरना पड़ता है और हमारे जीवन काल में कौन-कौन से संस्कार को हमारे जीवन में उतारना चाहिए हमें उस संस्कार को ग्रहण करना चाहिए उसकी जानकारी बहुत ही विस्तार पूर्वक बताया गया कक्षा पहली में एडमिशन हुए बच्चों को लाइन से बिठाया गया

उनको एक कॉपी और पेन दे करके मंत्र उच्चारण के साथ शिक्षक खोमन सिन्हा और समस्त उपस्थित अतिथियों के द्वारा बच्चों को लेखन कार्य करवाया गया साथ ही बच्चों को बताया गया कि हमें हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए उनके बातों को ध्यान से सुनना चाहिए अपने जीवन में उतारना चाहिए हमें हमेशा सत्य मार्ग पर चलना चाहिए प्राणियों पर सद्भावना रखना चाहिए और हमेशा हमारे मन में विश्व कल्याण की भावना होनी चाहिए ताकि भाईचारे की भावना हमारे स्कूल के साथ-साथ हमारे क्षेत्र और राज्य पूरे देश और विश्व में विश्व शांति स्थापित हो सके इस दृष्टि से यह संस्कार बच्चों को कराया गया क्योंकि बहुत ही प्रशंसनीय रहा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू ने कहा की स्कूल में इस प्रकार का रचनात्मक कार्य होते रहना चाहिए जिससे बच्चे नई नई बातों शिष्टाचार सभ्यता और हमें अपनों से कैसे व्यवहार करना चाहिए बड़ों से कैसे बात करनी चाहिए इन सभी बातों को सीखने में आसानी होती है पूर्व सरपंच विजय कंडरा ने कहा संस्कार शब्द ही स्पष्ट है की जहां संस्कार है वहां सभ्यता है

आज हमारे स्कूल में विद्यारंभ संस्कार किया जा रहा है जो एक अनोखा पहल है हम चाहेंगे कि यहां विद्यारंभ संस्कार हमारी स्कूल में प्रतिवर्ष हो और हमारे बच्चों को इसका इसका सकारात्मक लाभ मिले साथ ही खोमन सिन्हा शिक्षक ने कहा कि बच्चे मिट्टी के समान होते हैं जिस प्रकार से एक कुंभकार मिट्टी को कोई भी आकार देने में सक्षम होता है उसी प्रकार शिक्षक चाहे तो बच्चों को संस्कारवान और ज्ञानवान बना सकता है भगवान केवल इंसान पैदा करता है लेकिन संस्कार उन्हें माता पिता घर परिवार गुरु और अपने से बड़ों से प्राप्त होता है यदि बच्चा जब जन्म लेता है तो उसको जिस प्रकार से परवरिश मिलता है

उसी प्रकार बन जाता है इसलिए हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिए क्योंकि बच्चा हमारा भविष्य है हम जैसा बनाएंगे वैसा ही हमको आगे परिणाम मिलेगा इसलिए अच्छा करें तो निश्चित रूप से इसका अच्छा परिणाम ही आएगा हरिभूमि पत्रकार भागीरथी सिन्हा ने कहा की स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन से निश्चित रूप से बच्चों के मन मस्तिष्क में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की घोषणा की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच टिकेश साहू पूर्व सरपंच विजय कंडरा जगन्नाथ ध्रुव भागीरथी सिन्हा फिंगेश्वर गायत्री परिवार की बहने टोपेश्वरी सिन्हा खुशबू सिन्हा गायत्री परिवार राजिम से संतोष साहू चुमेश वर्मा देवेंद्र वर्मा रीमन साहू सेवती साहू तेजराम साहू घनश्याम कंवर लीलाराम मतवाले मंदाकिनी साहू निरूपा निषाद ज्योति वर्मा शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button