
आरंग: विधानसभा के ग्राम पंचायत टेकारी कुंडा में आदर्श लीला मंडली एवं नवीन बाल समिति द्वारा लगभग 100 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जाता है साथ ही दशहरा मैदान पर रावण वध किया जाता है एवं रात्रि कालिन में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग तरंग गायिका एवं निर्देशक सुश्री तारा साहु का आयोजन किया जा रहा है.