
रायपुर। 22 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 30 जून को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे । बिलासपुर जिला ईकाई ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा वे प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के गृह जिले में राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह पहला दौरा होगा। (will address the public meeting)
अनियमित कर्मचारियों के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनियमित कर्मचारियों के लिए लगातार सरकार विचार कर रही है, पूरा डाटा हर विभागों से मंगाया गया है. अनियमित कर्मचारियों को लेकर सरकार गंभीर है. चुनाव से पहले अनियमित कर्मचारियों के लिए कोई ना कोई निर्णय लिया जाएगा. कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से कार्यकर्ताओं के बीच जा रहे हैं. कार्ययोजना बना रहे हैं, कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया जा रहा है, कार्यकर्ताओं से फीड बैक भी ले रहे है. 2023 में दमदारी से जनता के बीच जाएंगे.(will address the public meeting)