Weather update : इस साल दिसंबर के महीने में भी नहीं पड़ रही ठंड, अगले हफ्ते से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, देखें प्रदेश के कुछ शहरों का तापमान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीते दस वर्षों में रायपुर में दिसंबर का महीना सबसे कम ठंडा रहा, बता दें कि दिसंबर का महीना खत्म होने में केवल एक हफ्ते ही बचे है लेकिन अब भी दिसंबर में ज्यादा ठंड नहीं पड़ रही है। इस महीने में भी आम जनता को गर्मी का एहसास होने लगा है…आपको बता दें कि 2017 में रायपुर का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था, मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदलेगा और एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, इससे ठिठुरन में बढ़ोतरी होगी…हालांकि अंबिकापुर में शीतलहर के हालात है। इसके साथ ही पेंड्रा रोड में ठिठुरन बढ़ी है। (winter record break in chhattisgarh)
अगले हफ्ते से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
इसके साथ ही आगे मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेशभर में कबीरधाम सबसे ठंडा रहा, एडब्ल्यूएस कबीरधाम में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा।शुक्रवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। हवा की दिशा बदलने की वजह से इन दिनों ठंड थोड़ी कम पड़ रही है। बीते 10 वर्षों में ऐसा हुआ है कि पहली बार दिसंबर में इतनी कम ठंड पड़ी है। रायपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। (winter record break in chhattisgarh)
यह देखे प्रदेश के कुछ शहरो का तापमान
रायपुर 31.2 – 14.2 , बिलासपुर 31.4 – 11.8, जगदलपुर 31.4 – 10.5, अंबिकापुर 25.9 – 09.9, पेंड्रा रोड 29.9 – 10.8, दुर्ग 30.8 – 12.0
- Indian Railway News: जगदलपुर के KK रेललाइन पर गहराया भूस्खलन का संकट, Night Express और पैसेंजर ट्रेनों का मार्ग बदला
- CG Road Accident: नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 मवेशियों की दर्दनाक मौत
- महासमुंद में नशा माफिया पर शिकंजा: 9 गिरफ्तार, भारी मात्रा में कफ सिरप-टैबलेट जब्त…
- आरंग में सनसनी: पुल से कूदने की सूचना के बीच महानदी से मिली अज्ञात महिला की लाश…
- CG Liquor Scam: 3200 करोड़ के घोटाले में 28 आबकारी अधिकारी गिरफ्तार होंगे, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका…