
नई दिल्ली। दिल्ली में सरेआम चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. शाहबाद डेयरी में चाकू गोदकर साक्षी की हत्या के बाद अब बदरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक 18 साल के एक लड़के को दो युवकों ने कई बार चाकू से गोद दिया. ये पूरी वारदात वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल लड़के सुमित गौतम का इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसके पिता का नाम सत्य प्रकाश है| (broad daylight knife attack)
दिल्ली में सरेआम चाकूबाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. शाहबाद डेयरी में चाकू गोदकर साक्षी की हत्या के बाद अब बदरपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक 18 साल के एक लड़के को दो युवकों ने कई बार चाकू से गोद दिया. pic.twitter.com/6yHLUUk87p— Naveen Garg (@gargnaveenn) June 2, 2023
वहीं पुलिस ने चाकू मारने वाले एक युवक की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में की है जबकि दूसरे के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है. घटना को लेकर बदरपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को दोपहर के करीब 2 बजे पुलिस को एक कॉल आई थी. कॉल करने वाले शख्स ने पुलिस को बताया था कि बदरपुर के मोहन बाबा नगर के गली नंबर 9 में एक युव को चाकू मार दिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया जितेंद्र बदरपुर थाने का घोषित अपराधी है, वहीं घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज एम्स ट्रामा सेंटर में चल रहा है फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है (broad daylight knife attack)