Bangoli Kharor: विधायक अनीता ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन…

बंगोली खरोर: ग्राम पंचायत में आज धरसीवा विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा जी द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का सौगात ग्राम वासियों एवं समाज जनों को दिया गया ठाकुर समाज की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरी करते हुए₹500000 साहू समाज के सामुदायिक भवन के बाउंड्री वाल निर्माण के लिए ₹300000 एवं बहुत ही पुराना जर्जर स्थिति में शासकीय प्राथमिक शाला बाजार चौक के अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 24 लाख 53 हजार का भूमि पूजन ग्राम वासियों के समक्ष किया गया,
लोकप्रिय विधायक अनीता शर्मा ने कहा कि हमारी भूपेश सरकार जनता के हित के लिए सदा तत्पर हैं और प्रदेश के विकास और उन्नति के लिए वचनबद्ध है धरसीवा विधानसभा क्षेत्र की सेवक होने के नाते मैं जनता के सुख , दुख और हर समस्या का समाधान करने तैयार हूं, खाना गांव की पावन भूमि और सर्वजन को मेरा सादर प्रणाम कुर्मी समाज की सैकड़ों महिलाओं एवं युवाओं द्वारा कुर्मी समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु मांग पत्र माननीय विधायक महोदय जी को सौंपा गया
जिस पर शीघ्र ही प्रशासकीय स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया गया, विधायक अनीता शर्मा की , सरलता मिलनसार स्वभाव की महिलाओं ने जमकर तारीफ करते हुए अनीता शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ग्रुपिंग फोटो खिंचवाने की मांग ग्रामीणों द्वारा करने पर सहर्ष स्वीकार,करते हुए हमेशा सहयोग करने की बात कही गई
इस शुभ अवसर पर लोकप्रिय नेता जिला महामंत्री कमलेश ठाकुर जी, मंडी उपाध्यक्ष तिल्दा किरण सिंहठाकुर जी, कमल बांधे मजदूर नेता छत्तीसगढ़, हेमंत ठाकुर सरपंच खिलेश्वर साहू ब्लॉक सचिव, युधिष्ठिर पटेल, मुकेश ठाकुर ब्लॉक उपाध्यक्ष, हेतु राम साहू समाज अध्यक्ष, गुणवंत साहू उपाध्यक्ष जीवन वर्मा सोमनाथ वर्मा, सुनीता ठाकुर पंच, अहिल्या साहू शशि वर्मा ,सूर्यकांत ठाकुर युवा प्रेरणा स्रोत,अनिल जी ठाकुर, मंगल सिंह ठाकुर, हरि साहू, मंसाराम कुर्रे , खेम सिंह ठाकुर, भागवत साहू उपसरपंच. सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे|