
आरंग: गुरुवार को विकासखण्ड कार्यालय आरंग में पदस्थ सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक को सहायक संचालक पद पर प्रमोशन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिए हैं।इस मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन पी कुर्रे,सहित समस्त स्टाफ,संकुल समन्वयक व शिक्षकगण उपस्थित होकर श्री चांडक को पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दिए।इस मौके पर एबीइओ आलोक चांडक ने कहा आरंग ने मुझे बहुत प्यार दिया है।आरंग में मिला अपार स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता।
अब तक विकासखंड में काम करने का अनुभव मिला।अब संभाग में काम करने का अवसर मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने भावविभोर होकर सबका आभार जताया।इस मौके पर गांधी स्कूल के संचालक यशवंत चतुर्वेदी, प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा, सीएसी धनंजय साहू, प्रफुल्ल मांझी,विजय देवागन, शिक्षक महेन्द्र पटेल, अरविंद वैष्णव,केशव कुमार डहरिया, पीडी मानिकपुरी, राजपाल चंद्राकर, याशिका शर्मा,डगेश्वर साहू, वेदप्रकाश पटेल, भुनेश्वरी कुंजे, योगेश्वर साहू, पोखन साहू, लकेश्वर डहरिया, श्रीमती भानू साहू, परमेश्वर चतुर्वेदी, रामस्वरूप कुंजे की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर – नमनश्री वर्मा आरंग