जब मौत हो करीब तो मिलते हैं ऐसे संकेत! करने लगते हैं ऐसे काम, शरीर में आता है ये बदलाव

मौत के नाम से ही भले ही कितना भी डर लगता हो लेकिन मौत और उससे-पहले की घटनाओं को लेकर जानने की जिज्ञासा सभी में होती है। लोग हमेशा यह जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि मरते समय या मरने से पहले व्यक्ति कैसा महसूस करता है। हिंदू धर्म के कई ग्रंथों में इस बारे में विस्तार से बताया गया है। गरुड़ पुराण में ऐसे लक्षणों के बारे में बताया गया है, जो मरने से पहले नजर आते हैं। ये लक्षण बताते हैं कि व्यक्ति की मृत्यु निकट है। ये संकेत बताते हैं कि अब व्यक्ति कुछ ही देर का मेहमान है। (Maut se Pahle sanket)
मरने से पहले मिलते हैं ऐसे संकेत
गरुड़ पुराण के मुताबिक जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यु करीब आती है उसकी आंखों की रोशनी कम हो जाती है, उसे पास की चीजें नजर आना भी बंद हो जाता है। माना जाता है कि व्यक्ति अपने करीब खड़े यमदूतों को देखकर बहुत डर जाता है इसलिए उसे और कुछ नजर नहीं आता है।
– जब मृत्यु करीब हो तो व्यक्ति की सुनने-बोलने की क्षमता खत्म सी हो जाती है। उसे ना तो कुछ सुनाई देता है और ना ही वह कुछ बोल पाता है। यदि व्यक्ति बोलने की कोशिश करे तो भी उसकी स्पष्ट बोली नहीं निकल पाती है।
– व्यक्ति को आइने में अपना चेहरा नजर आना बंद हो जाता है। उसका चेहरा शीशे में विकृत नजर आने लगता है। यहां तक कि तेल या पानी में भी मरने वाले व्यक्ति को चेहरा नजर नहीं आता है।
– जिन लोगों ने बुरे कर्म किए होते हैं, उन्हें मरते समय बहुत कष्ट होता है। वहीं जिन लोगों ने अच्छे कर्म किए होते हैं, उनकी शांत और आसान मौत होती है। ऐसे लोग भगवान कृष्ण की कृपा से सीधे श्रीहरि के चरणों में पहुंचते हैं।(Maut se Pahle sanket)
- Chhattisgarh: दर्दनाक आतंकी हमले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहलगाम आतंकी हमले को झीरम कांड से जोड़ा, बोले यहाँ भी…
- J&K फ्लाइट 3 घंटे लेट श्रीनगर एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक, यात्रियों ने लगाया बड़ा आरोप…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी