
सिलौटा से शक़्कर कारख़ाना तक 35 किमी लंबी दौड़ में 82 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें राजनांदगाँव के नंदकेश्वर ने पहला स्थान प्राप्त करते हुए सायकल दौड़ जीती।एक कार्यक्रम के दौरान कारख़ाना में मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह देव,अध्यक्ष विद्यासागर सिंह,उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे,बनवारी गुप्ता,सतीश चौबे व अन्य की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण किया गया।
आज 14 सितंबर को डॉ प्रेमसाय सिंह का जन्मदिन है और उनके 67 वें जन्मदिन को स्थानीय कांग्रेस नेता खास बनाने की तैयारी में जुटे थे जिसके तहत ही सायकल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।तय कार्यक्रम के अनुसार उनके गृहग्राम सिलौटा में 82 प्रतिभागियों को शक़्कर कारख़ाना अध्यक्ष विद्यासागर सिंह ने उपाध्यक्ष जितेंद्र दुबे,बनवारीलाल गुप्ता,सतीश चौबे,जिशान खान,गोल्डन इराकी,प्रियंकल तिवारी,तनवीर अंसारी, मुमसाद व अन्य की उपस्थिति में हरी झंडी दिखा दौड़ की शुरुआत की।दौड़ का समापन शक़्कर कारख़ाना में हुआ जहां मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंह की मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण किया गया,नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफियां वितरित की गईं।दौड़ में नंदकेश्वर सिंह राजनांदगांव ने प्रथम,मंदीप विश्रामपुर द्वितीय,महेश कुमार दुरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इनके साथ चोलराम,मिथलेश,पृथ्वीराज, उमाशंकर,राहुल,रामसूरत,हृदय सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।इस दौरान मनोज सिंह,कृष्णा गुप्ता,एमडी अनिल तिर्की, अमित तिवारी,रवि जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।