
गरियाबंद: राजिम की पावन नगरी में भगवान गरीब नाथ जी के प्रांगण में पहुंचकर तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य शैलेंद्र साहू ने माथा टेका एवं समस्त राजिम विधानसभा की जनता के हित एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना किया इस अवसर पर लाखों श्रद्धालु गण उपस्थित थे एवं राजिम भक्तिन माता समिति द्वारा संस्कृत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिस कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ एकत्रित हुई थी जिसमें मुख्य मंच पर पहुंचकर श्री शैलेंद्र साहू जी द्वारा भगवान शिव के महिमा का बखान किया गया इस अवसर पर आयोजन करता द्वारा श्री साहू जी का पुष्पहार से स्वागत किया गया जिसमे आयोजन कर्ता लाल साहू, इन्दृजीत महडिक, सागर निषाद, सुनील देवंगन, बांटि जी, गोयल सोनकर, इत्यादी उपस्थित थे।