मणिपुर सरकार को तुरंत बर्खास्त करें महामहिम राज्यपाल उयके जी :- सुनाराम तेता

भानुप्रतापपुर:- मणिपुर में लगातार आदिवासियों के साथ अमानवीय कृत्य,हत्याएं, हो रही है। मणिपुर की कुकी -जोमी आदिवासी समुदाय के दो महिलाओं को पुरुषों की भीड़ द्वारा नग्न घुमाए जाने और उसके साथ यौन उत्पीडन किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। आजाद देश में इस तरह की घटनाएं समाज को शर्मशार करती है।यह दर्शाता है। मणिपुर राज्य के मा.बीरेन सिंह जी मुख्यमंत्री बीजेपी सरकार आदिवासियों को सुरक्षा प्रदान करने में घोर लापरवाही की है।
आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कांकेर, सुनाराम तेता ने महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उयके जी को तुरंत संज्ञान में लेकर मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त करने, तथा इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों को तत्काल से कड़ी फांसी की सजा दिलाने की कार्यवाही करें. नहीं तो नहीं तो पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा।आदिवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष कांकेर,सुनाराम तेता ।