
प्रतापपुर – District President and VicePresident मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में श्रमिक दिवस को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसी क्रम में प्रतापपुर जनपद पंचायत के अध्यक्ष जगत लाल आयाम उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव दोनों ने ग्राम पंचायत करंजवार के गठन में महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के साथ बोरे बासी के साथ नून चटनी
District President and VicePresident अचार, मिर्च और गोंदली का स्वाद भी चखते नजर आए. गोठान के पेड़ के नीचे जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव की बोरे बासी खाते तस्वीर आप देख सकते हैं. इस तरह मजदूर दिवस के दिन प्रतापपुर में इन जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों को बोरे बासी खाने का संदेश दिया. जिससे छत्तीसगढ़ी के आहार और संस्कृति को बढ़ावा मिल सके.
District President and VicePresident उल्लेखनीय है कि बोरे बासी छत्तीसगढ़ की प्राचीन भोजन शैली है. जो प्रदेश के लोगों के लिए पारंपरिक विरासत की तरह है. सीएम भूपेश बघेल ने मजदूर दिवस के अवसर पर इसे जीवित करने का आह्वान किया था.
जिसका अनुसरण पूरे प्रदेश में लोगों ने किया. कोरिया में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, मनरेगा श्रमिकों सहित आम लोगों ने बोरे बासी को खाकर छत्तीसगढ़िया परंपरा को बुलंद करने का काम किया.ऐसी ही जरूरी छत्तीसगढ़ में गर्मियों के दिनों में ‘बोरे बासी’ सबसे पसंदीदा भोजन में से एक है. राज्य में पहली बार बोरे बासी को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
NEWS:सीएम भूपेश बघेल ने कसार लड्डू, ठेठरी, खुरमी, जैसे स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजनों से किया मुँह मीठा
1 मई यानी मजदूर दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से बोरे बासी खाने की अपील की है. इसके बाद से ही इसकी तैयारी शुरू हो गई है. इस दौरान सरपंच विक्रम सिह उईके सचिव सोमार साय तिर्की भुपेन्द्र सिह पवन दास उप सरपंच फुलसाय पंच सितापति कसमतिया भारत सिह सविता कशयप शांति देवी सरिता सुखमेन सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थे
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले गौठान का भी किया निरीक्षण
छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित प्रतापपुर विधानसभा दौरे को लेकर जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने गठान का निरीक्षण कर सरपंच सचिव को आवश्यक सुझाव दिया