
कच्छ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के कच्छ स्थित कोटेश्वर में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के मूरिंग प्लेस (Mooring Place) के शिलान्यास सहित विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमिपूजन किया. यह सेंटर बीएसएफ की पेट्रोलिंग बोट सुरक्षा को और मजबूत करेगा. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह वे देश की सुरक्षा कर रहे हैं उसी तरह मोदी सरकार आयुष्मान कार्ड के जरिये इन जवानों के परिवार की सुरक्षा कर रही है.
अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत में कोटेश्वर में शुरू की गई इन परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ’28 किलोमीटर लंबी रोड का उद्घाटन दुआ है, टावर का भी उद्घाटन हुआ है… यहां हाई रिजोल्यूशन कैमरे पाकिस्तान की छोटी से छोटी हरकतों पर नजर रखेंगे. इससे पूरे गुजरात बार्डर पर पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित होगी.’
BSF के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा का दायित्व
उन्होंने कहा, ‘बीएसएफ के पास पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों देशों से लगी सीमा की सुरक्षा का दायित्व है. BSF की सतर्कता दोनों बॉर्डर के अनुरूप भी है और सक्षम भी है. सभी CAPF में BSF ही है, जिसके पास भारतीय सेना की तरह जल, थल और आकाश तीनों की सुरक्षा करने का सामर्थ्य है.’
गृह मंत्री ने कहा, ‘जल सुरक्षा को लेकर बीएसएफ के जवान तैनात हमेशा रहते हैं. हमारी जल सीमा जो पाकिस्तान से सटी हुई है और बीएसएफ उसकी सुरक्षा कर रही है. यहां 7 ऑपरेटिंग पोस्ट टॉवर ऐसे और बनने हैं. बार्डर सिक्युरिटी फोर्स के लिए ये बड़ी सहूलियत होगी.’
‘…इसलिए मैं चैन की नींद सो पाता हूं’
अमित शाह ने इसके साथ ही कहा, ‘देश का गृहमंत्री होने के नाते देश की हर सीमा पर गया हूं. देश की सुरक्षा आप कर रहे हैं इसलिए मैं चैन की नींद सो पाता हूं. बीएसएफ के पास जो सीमाएं हैं, उसमें -43 डिग्री से लेकर +43 डिग्री तक अलग-अलग तापमानों में कड़ी सुरक्षा करनी पड़ती है. सुंदरवन से लेकर हरामीनाला और जम्मू कश्मीर से लेकर रेगिस्तान तक के क्षेत्र में BSF सदैव चौकस रहती है.