गौरेला जोगी निवास में दिखा भाई चारा, होली मिलन समारोह में पहुंचे कांग्रेस नेता…

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में गौरेला नगर पर स्तिथ जोगी निवास में रंग पंचमी की धूम रही। जोगी निवास में जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कार्यकर्ताओं को रंग गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर सभी को शुभकामनाएं दी।
होली मिलन समारोह में जोगी निवास में सेकडो कार्यकर्ता जोगी निवास पहुंचे। सभी ने अमित जोगी को रंग गुलाल लगाकर कर होली पर्व की बधाई दी। वही अमित जोगी भी होली के रंग में नगाड़ा बजाते हुए और फाग रस में झूमते नजर आए।
जोगी निवास में जोगी कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता जो जोगी कांग्रेस से अलग होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे, वह सभी कार्यकर्ता भी आज जोगी निवास में होली मिलन समारोह में पहुचे जिसमे प्रमुख रूप से पेंड्रा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, पेंड्रा नगर पंचायत के ऐल्डरमेन ओमप्रकाश बंका भी पहुंचे।
Read More:BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में नहीं होगी शराब बंदी, जानिए यह बड़ी वजह
कार्यक्रम में पहुंचे ओमप्रकाश बंका ने कहा कि ये होली मिलन का कार्यक्रम रंग पंचमी के शुभ अवसर पर जोगी निवास पर रखा गया है हम सभी लोग आपसी मतभेद को भुलाकर इस त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।
वही पंकज तिवारी ने कहा कि आज जोगी निवास में आज आपसी भाईचारे को लेकर होली मनाई जा रही है। जोगी परिवार से क्षेत्र के लोगों का परिवारिक रिश्ता है। हम सभी यहां धूमधाम से रंग पंचमी का त्यौहार मना रहे हैं।
होली मिलन कार्यक्रम में कोटा विधायक प्रतिनिधि निर्माण जायसवाल, संतोष साहू, मैकू भरिया, राजकुमार रजक, पूर्व पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा गणेश जायसवाल, शंकर पटेल, दीपक पांडे, अर्जुन सिंह ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ख़बरें और भी…
- RAIPUR BREAKING: दाल मिल के मालिक ने किया, श्रमिक के मौत से खिलवाड़, सड़क हादसे की आड़ में मिल दुर्घटना को छुपाने का आरोप…
- CG Crime: घर में थी लड़की अकेली, उपसरपंच ने हत्या की धमकी देकर किया रेप…
- सुरक्षा पर सवाल: रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील वीडियो पोस्ट कर मचाई सनसनी, जब पुलिस ही न हो महफूज़, कौन करेगा हिफाज़त? रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक!
- CG Police Transfer: 24 थाना प्रभारियों का हुआ फेरबदल, SSP ने किया जारी, देखे लिस्ट…
- CG News: पटवारी को ACB ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार…