क्राइमछत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

CG NEWS: चोरों के मन से हुआ पुलिस का डर खत्म, फिल्मी स्टाइल से बाथरूम से मारी एंट्री लाखों के जेवरात पार…

गरियाबंद: देवभोग थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीती रात चोरों ने उरमाल स्थित आर.के. ज्वेलर्स में धावा बोलकर करीब 3.85 लाख रुपए कीमती 4200 ग्राम चांदी के जेवरात चुरा लिए. चोरों ने बेहद शातिर तरीके से बाथरूम की दीवार में ड्रिल कर अंदर प्रवेश किया और मुखौटा पहनकर वारदात को अंजाम दिया है. READ ALSO :SEX RACKET: बड़ा SEX रैकेट का हुआ भंडाफोड़, होटल के आड़ पर चल रहा था गोरखधंधा…

दुकान संचालक गोपबंधु कश्यप ने घटना की सूचना देवभोग पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी गौतम गावड़े मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, जिसमें दो संदिग्ध नकाबपोश नजर आए हैं. READ ALSO :स्कूली बच्चों को मिलेगा गर्मी से राहत, 45 दिन तक रहेगा स्कूल बंद, पढ़े पूरी खबर…

15 दिनों में तीसरी चोरी
30 मार्च को देवभोग थाना से महज 150 मीटर दूर स्वास्थ्य कर्मी शेषनारायण पात्र के सूने मकान से 17 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी और नगदी चोरी हुई थी. इसके बाद झराबहाल में एक बैंक कर्मी के घर से ढाई लाख से ज्यादा की चोरी हुई, हालांकि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी. READ ALSO :Chhattisgarh: लारेंस बिश्नोई गैंग का खौफ दिखाकर, भू-माफियाओं ने वसूले 60 लाख रुपए…

इन सबके बीच उरमाल में ज्वेलरी शॉप में हुई इस ताजा चोरी ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि बीते तीन वर्षों में इलाके में 10 से अधिक छोटी-बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस को सफलता नहीं मिली. READ ALSO :Chhattisgarh: बड़ी बहन ने छोटी बहन से कराया ऐसा काम, सुन कर लाप जाएंगे आपके रूह…

देवभोग थाना क्षेत्र ओडिशा की तीन सीमाओं से घिरा हुआ है, जिससे पुलिस को भौगोलिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि, “घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. दो संदिग्ध नकाबपोशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. READ ALSO :SEX RACKET: बड़ा SEX रैकेट का हुआ भंडाफोड़, होटल के आड़ पर चल रहा था गोरखधंधा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button