
कोंटा युवा कांग्रेस द्वारा बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। वही युवा कांग्रेस के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वही युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन रहा। और बढ़ते हुए पेट्रोल, डीज़ल , गैस, खाद्य पदार्थ के बढ़ते दामो को कम करने की अप्पी भी की और ये भी कहा कि जल्द से जल्द अगर यह बढ़ते हुए दामो को ककम नही किया गया तो युवा कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। वही इस दौरान नमीर अली शुभम नागुल रियाज खान प्रकाश राव आनंद कुमार फराज अली यमन सारथी एवं अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद।