
कोरोना संकट में सबसे ज्यादा नुकसान अगर किसी का हुआ है, तो वो है बच्चों की पढ़ाई का। स्कूल बंद हैं…कोचिंगों में ताला लटका है…ट्यूशन क्लासेस चल नहीं रहे…। कोरोना के इस संकट में सुस्त पड़ी बच्चों की पढ़ाई में संजीवनी डालने की पहल कर रहा है एडुमिंट अकादमी। Edumint Academy CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए मैथ्य की “फ्री” क्लासेस चला रहा है। अकादमी की तरफ से ये क्लासेस पूरी तरह ऑनलाइन हैं, जिसमें हर कोई शामिल हो सकता है।
ऑनलाइन क्लासेस को लेकर Edumint Academy ने ऐसी व्यवस्था की है, कि छात्रों को ये बिल्कुल भी अहसास नहीं होगा, वो घर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। क्लास में हर दिन पढ़ाई तो होगी ही, पढ़ाये गये सब्जेक्ट के टेस्ट भी होंगे और फिर क्योश्चन बेस्ड असाइनमेंट भी दिये जायेंगे। क्लास के बाद अगर कुछ डाउट्स बच्चों के मन में है, तो उसे क्लियर करने के लिए टाइम दिया जायेगा।
CBSE मीडियम की 5वीं से 12वीं तक के बच्चे इस आनलाइन क्लास से जुड़ सकते हैं और फ्री कोचिंग का लाभ ले सकते हैं। क्लास में जुड़ने के लिए “मनीष गुप्ता सर को 9074199730” मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या फिर “9074199730” नंबर पर स्टूडेंट का नाम और क्लास लिखकर WhatsApp कर सकते हैं।