बहु को बाइक के लिए प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले 5 गिरफ्तार

CGNEWS: दुर्ग पुलिस ने दहेज के लिए अपनी बहू को प्रताड़ित कर खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी प्रताड़ना से तंग आकर बहू ने खुद को आग के हवाले करके खुदकुशी कर ली। नंदिनी पुलिस ने जांच में पति, सास-ससुर सहित पांच लोगों को दोषी पाया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा (Torturing daughter-in-law for bike and for suicide)
READ MORE:स्कूल में मधुमक्खी के काटने से 50 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल, अस्पताल में इलाज जारी…
नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि बेमेतरा की रहने वाली तृप्ति साहू नाम की लड़की की शादी साल 2020 में ग्राम- सेमरिया के रहने वाले प्रेमनाथ साहू के साथ हुई। लड़की के पिता ने सामाजिक रीति- रिवाज के साथ शादी की और अपनी क्षमता के मुताबिक दहेज भी दिया (Torturing daughter-in-law for bike and for suicide)
READ MORE:नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगा कर की आत्महत्या, घटना स्थल से बरामद हुआ सुसाइड नोट
शादी के बाद ससुराल जाते ही पति प्रेमनाथ, ससुर आनंद राम, सास राम प्यारी, जेठानी लक्ष्मी बाई और जेठ प्रकाश साहू ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी। वे तृप्ति को मोटरसाइकिल लाने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने उसे पिता से डेढ़ लाख रुपए लाने के लिए कहा। जब तृप्ति ने अपने पिता की मजबूरी को देखते हुए ऐसा करने से मना किया तो उसे इतना अधिक प्रताड़ित करने लगे कि उसने मजबूरी में अपने ऊपर मिट्टी तेल छिड़कर आग लगा लिया।
चाचीडांड 1 प्रीमियम पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम व नगर अधयक्ष कंचन सोनी की उपस्थिति मे हुवा शुभारंभ
पेंड्रा नगर में यातायात का दबाव कम करने पुलिस विभाग व अन्य संबंधितो की हुई बैठक…
महाशिवरात्रि में भिलाई होगा शिवमय: 18 फरवरी को निकलेगी भोले बाबा की भव्य बारात, केरल-आंध्रप्रदेश की झांकी होगी खास, 50 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल, 15 वर्षों से दया सिंह के नेतृत्व में निकाली जा रही भोले बाबा की बारात
12 फरवरी को मुख्यमंच में स्टार नाईट अनुराग शर्मा की प्रस्तुति
मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत राजिम पुन्नी मेला में 150 बेटियों के हाथ हुए पीले