Breaking: त्योहारी सीजन में मार्केट में आने लगा नकली मावा, पुलिस ने यात्री बस से पकड़ा 15 क्विलंटल से भी ज्यादा का नकली मावा, जाने क्या है पूरा मामला

दीपावली के पहले नकली मावे की आशंका को लेकर मंगलवार की देर रात जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा बस स्टेंड पर बड़ी कारवाई करते हुए रतलाम से खरगोन पहुंची एक निजी यात्री बस से करीब 4 लाख रुपए कीमत का 15 क्विंटल से अधिक मावा जब्त किया गया है। करीब 55 कट्टो में भरकर यह मावा देर रात को खरगोन बस स्टेंड पर उतरने वाला था, उसके पहले ही एसपी धर्मवीर सिंह की सूचना के बाद खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी और पुलिस की टीम बस स्टेंड पहुंच गई थी। (Fake mawa)
ग्रामीण इलाको में होना था सप्लाई
जैसे ही बस खरगोन पहुंची तो अधिकारियों की टीम द्वारा बस की तलाशी ली गई तो उसमें करीब 15 क्विंटल से अधिक मावा पाया गया। जिसके बाद मावे को जब्त कर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लिए गए। दीपावली पर्व को देखते हुए रतलाम से यह मावे की खेप खरगोन पहुंची थी। जिसे खरगोन सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में सप्लाई किया जाने वाला था। मावे के कट्टो में वैधता की पर्ची भी नही थी। जिसके बाद नगर पालिका के वाहन में भरकर जब्त मावे को रात में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय भिजवाया गया। एसडीएम द्वारा पता लगाया जा रहा है कि यह मावा खरगोन के किस व्यवसाई के यहां उतरने वाला था।
बस के चालक और परिचालक से हो रही पूछताछ
वही जिला प्रशासन द्वारा यह बड़ी कारवाई एसपी धर्मवीर सिंह की सूचना के आधार पर की गई। खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया कि एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा सूचना दी गई थी कि एबी रोड के काकडदा में एक बस को ट्रेस किया है जिसमे मावा भरा है। मावे के साथ कोई वैधता की पर्ची नही थी। जिसके बाद रतलाम से खरगोन पहुंची निजी यात्री बस की बस स्टेंड पर तलाशी ली गई। यह मावा रतलाम से रखा गया था। बस से करीब चार लाख रुपए कीमत का मावा जब्त किया जाकर सैंपल लिए गए है। वाहन के चालक और परिचालक से पूछताछ कर बस के मालिक का पता लगाया जा रहा है। (Fake mawa)
- आवासीय क्षेत्र में चल रहा था अवैध OYO होटल, संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर नगर निगम ने मकान किया सील…
- छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड फर्जीवाड़ा: रायपुर में 19,574 और दुर्ग में 18,112 फर्जी सदस्य पकड़े गए, 1.93 लाख नाम अब तक हटे…
- CG News: पापड़ी देने में देरी पर बिफरे बदमाशों ने गुपचुप वाले पर चाकू से किया हमला, पुलिस ने शुरू की तलाश…
- रायपुर की 150 साल पुरानी सेंट्रल जेल की जमीन पर बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गोढ़ी में नई जेल बनाने की तैयारी…
- बिलासपुर में मंदिर में गंदगी फैलाने से मचा बवाल, चार आरोपी गिरफ्तार — सरकंडा क्षेत्र में पुलिस सतर्क…