
प्रतापपुर / सरगुजा संभाग में लगातार सुर्खियों में रहने वाला वन परीक्षेत्र प्रतापपुर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है हाथी के हमले से मौत के मामले पर हटाए गए वन परिक्षेत्र अधिकारी कमलेश राय वनपाल गुलशन यादव गेम गार्ड जितन सिंह को हटाने के बाद प्रतापपुर परीक्षेत्र सहित सूरजपुर जिले के सभी वन कर्मचारी संघ हाथी मानव द्वद मे डियूटी ना करने व हड़ताल का ऐलान कर दिये है उन कर्मचारियों का मुख्य मांग है कि जिन अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित किया गया है उन्हें फिर से बहाल किया जाए तभी हम सब हाथी मानव द्वंद पर काम करेंगे उधर मुख्य वन संरक्षक अनुराग श्रीवास्तव ने वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर की स्थिति को देखते हुए यहां प्रशिक्षु एसडीओ लक्ष्मीनारायण ठाकुर को वन परिक्षेत्र अधिकारी बना कर भेजा है
अब देखना है कि प्रशिक्षु एसडीओ जो वन परिक्षेत्र अधिकारी बनकर आए हैं इस हाथी प्रभावित क्षेत्र में क्या नया कर सकते हैं वैसे बात करें तो अधिकारी के अंग उनके अधीनस्थ कर्मचारी ही होते हैं जो हड़ताल पर हैं ऐसे में एसडीओ डीएफवो और सीसीएफ के ऊपर मामले को संभालने की गंभीर चुनौती है वही बात करें तो वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में 40 हाथियों का दल सक्रिय है हाथी प्रभावित 24 गांव के लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं