
आज महाराष्ट्र सरकार के विभागों में बड़ा बदलाव हुआ है। प्रदेश सरकार ने सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को ऐलान किया है। मंत्री ने कहा कि अब सरकारी अधिकारी फोन उठाने पर हेलो नहीं बोलेंगे। अब वो फोन उठाने पर वंदे मातरम बोलना होगा। उन्होंने कहा क इसे लेकर एक आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा.(Maharashtra employees will say)
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ है। मुनगंटीवार ने कहाए श्देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसके औचित्य के अनुरूप यह निर्णय लिया गया कि सरकारी कर्मचारी अब नमस्ते नहीं करेंगे बल्कि वंदे मातरम से टेलीफोन पर बातचीत शुरू करेंगे.
Read More:रायपुर-सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस परेड ग्राउण्ड में किया ध्वजारोहण,राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को दी सलामी
बता दें कि पिछले महीने शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार गिरने के बाद एकनाथ सिंदे की सरकार बनी है। जिसमें बीजेपी नेता फडणवीस को डिप्टी सीएम के अलावा गृह और वृत्त मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.(Maharashtra employees will say)