प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर अर्थयव्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओ को करेंगे संबोधित,2 फरवरी को 11 बजे नमो एप्प एवं अन्य माध्यमो से होगा प्रसारण,जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से की उपस्थिति की अपील

प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर अर्थयव्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओ को करेंगे संबोधित
2 फरवरी को 11 बजे नमो एप्प एवं अन्य माध्यमो से होगा प्रसारण
जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से की उपस्थिति की अपील
धमतरी-भाजपा जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने आज जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देश के वंचितों, शोषितों, पीड़ितों एवं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कृतसंकल्पित है तथा इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार दिनाँक 2 फरवरी को आत्मनिर्भर अर्थयव्यवस्था को लेकर देश भर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उनके इस संबोधन को सुनने तथा उसके तकनीकी पहलुओं पर सामूहिक रूप से विषय विशेषज्ञों के साथ बैठ कर चर्चा करने का कार्यक्रम पार्टी नेतृत्व के द्वारा बनाया गया है। उक्त कार्यक्रम के प्रभारी कविन्द्र जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के संबोधन को बड़ी स्क्रीन लगाकर सुना जायेगा। यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के अलावा नगरी और कुरूद में भी आयोजित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के निर्देशानुसार भाजपा के सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा विशेषकर आर्थिक, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के सदस्यों एवं वित्तीय सलाहकार तथा चार्टेड एकाउंटेंट्स को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति की अपील की है।