एक परिवार 72 लोग, रोजाना लगता है 10 लीटर दूध और 1200 रुपये की सब्जी, , बहू का खाना बनाते वक्त छूटता है पसीना, जाने परिवार कैसे साथ रहता है…

सोलापुर : आज के समय में लोग सयुंक्त परिवार से अधिक एकल परिवार में रहना पसंद करते है। कुछ लोग सयुंक्त परिवार में रहने की बात सोचते ही नहीं है। पहले भारत में सयुंक्त परिवार का चलन था लेकिन धीरे-धीरे ये कम होता गया। तब एक परिवार में 20 से 25 लोग एक साथ रह लेते थे लेकिन तब संयुक्त परिवार में लोग आसानी से साथ रह लेते थे। अब ऐसा कम देखने को मिलता है कि 20-25 लोग एक साथ एक घर में रह रहे हैं। यहां आपको ऐसे परिवार के बारे में बता रहे हैं जिसमें 75 लोग एक साथ एक छत के नीचे रहते हैं। आइए जानते हैं महाराष्ट्र के इस बड़े 72 लोगों के परिवार के बारे में जहां 4 पीढ़ी एक साथ रहती है। (72 people live together)
72 लोग रहते हैं एक साथ
महाराष्ट्र के सोलापुर में रहने वाले इस बड़े संयुक्त परिवार में 20-25 नहीं बल्कि कुल 72 सदस्य हैं और जो एक साथ एक छत के नीचे एक घर में साथ रहते हैं। परिवार की चार पीढ़ियां एक साथ रहती है। ये परिवार कर्नाटक का है लेकिन 100 साल पहले यह परिवार महाराष्ट्र के सोलापुर में आकर रहने लगा। फिर यह परिवार यहीं बस गया। यह परिवार कई तरह के बिजनेस में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परिवार का हर महीने का बिजली का खर्च 40 से 45 हजार रुपये आता है। हालांकि, इतने खर्चों के बाद भी ये परिवार कारोबार में अपनी सफलता के पीछे का राज सयुंक्त परिवार को मानता है। आज के समय में ऐसा परिवार खासकर 72 लोगों को परिवार मिलना मुश्किल है। (72 people live together)
READ ALSO-पूर्व सीएम ने दिया इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की वजह…
- “धमतरी में प्लेटिना बाइक सवार युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1.5 किलो गांजा और बाइक जब्त की”…
- “लगातार बारिश से रायगढ़ में केलो डैम के 4 गेट खोले गए, नदी का जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में जनजीवन प्रभावित”…
- “जांजगीर-चांपा में घर में घुसा चार फीट का मगरमच्छ, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू और छोड़ा क्रोकोडायल पार्क में”…
- मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासी घमासान: दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर बस्तर उपेक्षा का लगाया आरोप, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने दिया पलटवार…
- बिलासपुर में औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई: 44 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, हाईकोर्ट में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की खस्ताहाल व्यवस्था पर सुनवाई…