CG NEWS: छात्र के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश व हत्या….आरोपी को मरते दम तक जेल की सजा…

बेमेतरा : नाबालिग छात्र की हत्या मामले में युवक को मरते दम तक जेल में रहने की सजा सुनवायी है। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने ये फैसला बेमेतरा के नहर बांधा में नाबालिग की हत्या मामले में सुनायी है। इसी साल 25 जनवरी को पीड़ित के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके मुताबिक उनका बेटा शाम को स्कूल से लौटा और फिर घूमने निकला था। लेकिन, उसके बाद लड़का वापस नहीं लौटा।(sentenced to jail till his death)
READ ALSO-CG NEWS: आइसक्रीम देकर नाबालिग से छेड़छाड़, दोषी युवक को इतने सालो की हुई सजा
पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस ने संदेह के आधार पंकज विश्वकर्मा नाम के आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी पंकज ने गुनाह को कबूल कर लिया। पंकज ने बताया कि वो मृतक को लेकर खेत की तरफ गया था, जहां वो उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। जब छात्र ने मना किया तो उसे गुस्सा आ गया।
READ ALSO-CG NEWS: दुकान संचालक हड़ताल पर, हितग्राहियों को नहीं मिल सका राशन
गुस्से में आकर पंकज ने पत्थर छात्र के सर पर दे मारा और फिर उसका गला दबा दिया। मृतक को गडढे में फेंककर वो फरार हो गया। गुनाह कबूलने के बाद आरोपी को मौके पर ले जाया गया और शव की बरामदगी की। इस मामले में 16 गवाहों ने बयान दर्ज कराया, वहीं आरोपी पक्ष से बचाव में एक भी बयान नहीं आया, जिसके बाद मधु तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश ने आरोपी को धारा 6 पाक्सो एक्ट के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनायी (sentenced to jail till his death)
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…