
भिलाई। एशिया की सबसे बड़ी स्टील प्लांट भिलाई इस्पात संयंत्र में आज एक बार फिर हादसा हो गया. वहीं बीते 2 सप्ताह में भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 4 हादसे हो चुके हैं.
इसी के साथ गुरुवार को हुए इस हादसे पर प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए CGM ए. राजकुमार व GM /DSO गौरव सिंघल को सस्पेंड कर दिया है.
बीएसपी प्रबंधन ने SMS-2 के सीजीएम सुशील कुमार को हटाकर MRD भेजा और अब सुसांता कुमार घोसाल को CGM (शॉप्स) से CGM (SMS-2) बनाया गया है.
read also-Chief Ministe-बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री,हेलीकॉप्टर लेंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, देखिये वीडियो…
भिलाई स्टील प्लांट की चौथी घटना
(Bhilai steel Plant Accident ) जिनमें 2 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं पांच श्रमिक अभी अस्पताल में भर्ती है.
भिलाई इस्पात संयंत्र के कन्वर्टर शॉप में आज ठेका श्रमिक अर्जुन साहू के सिर पर लोहे की चैन गिरने से श्रमिक की मौत हो गई.
इस हादसे के बाद अर्जुन साहू को में मेडिकल पोस्ट पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
हादसे की सूचना मिलते ही प्रबंधन के अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर इस हादसे की जांच की.
कन्वर्टर शॉप में एक मजदूर के सिर पर लोहे की चेन टूटकर गिर गई.
जिससे वह लहूलुहान हो गया है. उसे अस्पताल ले जा गया है.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. बताया जा रहा है कि लासिंक की चेन उसके सिर पर गिर गई है.
एमजे इंटरप्राइजेज का 45 वर्षीय ठेका मजदूर अर्जुन साहू की मौत से हड़कंप मचा हुआ है.
मृतक दुर्ग जिले के जोरातराई के बजरंग चौक का निवासी था.
अर्ध कुशल श्रमिक स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कन्वर्टर-1 में कार्य के दौरान हादसे का शिकार हो गया है.
(Bhilai steel Plant Accident) मौत की खबर लगते ही गांव वाले भी सेक्टर-9 अस्पताल पहुंच रहे हैं. वहीं, ट्रेड यूनियन के नेताओं ने मेन मेडिकल पोस्ट, घटनास्थल और सेक्टर-9 अस्पताल तक डेरा डाल दिया है. बीएसपी में लगातार हो रहे हादसों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है.
बीएसपी में लगातार हादसे हो रहे हैं. दस दिनों के भीतर चौथी घटना है. ब्लास्ट फर्नेस-7 के एसजीपी में भीषण अग्निकांड में एक मजदूर की मौत हो गई थी.
जबकि एक अन्य घायल है. इसके बाद एसएमएस-2 लेडल में ब्लास्ट होने से चार मजदूर झुलस गए थे. इसके बाद एसएमएस में ही लेडल गिरने की वजह से चार मजदूर झुलस गए थे.
चौथी घटना एसएमएस-2 के ही कन्वर्टर शॉप में आज हो गई. मजदूर की मौत पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. श्रमिक नेताओं का कहना है कि प्रबन्धन की लापरवाही पूर्ण रवैय्ये से ठेका मजदूरों की मौत हो रही है.