क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

420 बच्चे सुबह से भूखे पेट अपने कई मांगों को लेकर धरना पर बैठे हुए है, प्रभारी प्रिंसिपल को हटाने की मांग…

मुंगेली/लोरमी: जिले के लोरमी तहसील के बंधवा गांव में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 420 बच्चे अध्यनरत है. यहां आज सुबह 9 बजे से ही बच्चे भूखे पेट अपने कई मांगों को लेकर एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन में बैठ गए हैं. कई बार शिकायत के बाद भी समस्याओं का निराकरण नहीं होने के कारण विद्यार्थियों का गुस्सा फूट गया है. छात्र अपने हाथ में तख्ता लिए प्रभारी प्रिंसिपल को हटाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही छात्र-छात्राएं जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कह रहे हैं.

बता दें कि, आज सुबह से ही पढ़ाई के समय बच्चे धरना प्रदर्शन में बैठे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पूरी तरह ठप है. मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र-छात्राओं की ओर से अपनी कई मांगों को लेकर विद्यालय प्रबंधन को कई दफा सूचना दी गई. बावजूद इसके महीनों बाद उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं हुआ. इसके चलते आज सुबह से ही बच्चे धरना प्रदर्शन बैठ गए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button