
महिला कांग्रेस के राजिम विस प्रभारी राशि का फिंगेश्वर में हुआ जोरदार स्वागत
गरियाबंद छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस द्वारा राजिम विधानसभा के लिए नियुक्त बुथ प्रभारी एवं महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति त्रिभुवन राशि महिलांग के एकदिवसीय विस प्रवास के दौरान फिंगेश्वर पहुंचने पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद सुनीता श्रीवास के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत पश्चात स्थानीय मानस भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीमति महिलांग ने कहा कि 2023 के चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस की जीत के साथ पुन: हमारी सरकार बननी तय हैं , लेकिन 75 + के आंकड़े के लक्ष्य के लिये हमें सरकार की लोक कल्याणकारी- जनहितैषी योजनाओं का प्रभावी प्रस्तुतीकरण बुथ स्तर पर पहुंच प्रत्येक मतदाता के समक्ष करना होगा ।संबोधन के पश्चात उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सिलसिलेवार अधीनस्थ बुथो की विस्तृत जानकारी लेकर मिशन 2023 के लिए मैदानी स्तर पर जुटने का आव्हान किया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बंछोर , जिला पंचायत सदस्य मधुबाला रात्रे, हरिशंकर श्रीवास्तव, पूर्व नपं.अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ,कमलेश यदु, चंद्रमणि चंद्राकर,करीम खान अतुल श्रीवास्तव, डोंगर सिंह मरकाम टिकेश साहू, युवराज सिंहा, संजू यदु ,अनसुईया यादव धनेश्वरी तारक ,गुंजा सोनी ,रूपाली निषाद , मोना निर्मलकर , कल्पना भोंसलें , कुमारी निर्मलकर, भानुप्रिया , पुष्पा, संवरा , मानसी महाडिक, सरस्वती निषाद, राजत्रृषि टंडन , मनोज सोनवानी , आदि सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम के पश्चात श्रीमति महिलांग महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता श्रीवास के आमंत्रण पर स्वल्पाहार हेतु उनके निवास पर पहुंची ।