शार्ट शर्किट से घर में लगी आग, माँ और बच्चे की मौत, पढ़े पूरी खबर…

बिलासपुर. के कोतवाली क्षेत्र के दयालबंद में बिजली के केबल में शार्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गई। इस दौरान मकान मालिक की पत्नी और छह साल का मासूम मौजूद थे। वहीं, ऊपर में चार विद्यार्थी थे। दरवाजे के पास लगी आग के कारण कोई नहीं निकल पाया। धुएं के कारण दम घुटने से महिला और मासूम की मौत हो गई। वहीं, छात्र छत के रास्ते बाहर निकलने में कामयाब हो गए।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आसपास के रहने वाले लोगों से पता चला कि दयालबंद के मधुबन रोड स्थित शिखा पब्लिक स्कूल के पास में रहने वाले रोमी कश्यप राशन दुकान चलाते हैं। इसके साथ ही वे तारपीन तेल का व्यवसाय भी करते हैं। शाम छह बजे के करीब मकान के सामने से गुजरी बिजली के केबल में शार्ट सर्किट हो गया। इससे निकली चिंगारी से पोर्च में रखे तारपिन के तेल में आग लग गई। पोर्च में चार ड्रम में आग लगने से घर के अंदर मौजूद महिला और उसका बेटा नहीं निकल पाए।
आसपास के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पड़ोसियों द्वारा मकान के अंदर जाकर महिला और उसके बेटे को निकाला। तब तक मां और बेटा दम घुटने के कारण बेहोश हो गए थे। दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपोलो में इलाज के दौरान महिला और उसके बेटे की मौत हो गई है।