ब्रेकिंग :- वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में जंगली हाथी ने फिर ली एक की जान, 1 माह में 4 की मौत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम……

प्रतापपुर / वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम सरहरी पतरापारा निवासी नारायण पिता रामचन्द्र 35 वर्षीय व्यक्ति को जंगली हाथी ने मंलवार रात्रि 11 बजे कुचल कर मार डाला।
ऐसी घटना में वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में इस महीने अब तक 4 लोगों की मौत होगई है। उन्होंने बताया कि घटना प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सरहरी गांव में तड़के रात्रि करीब 11बजे हुई बताया जा रहा की वो काम करके वापस घर जा रहा था तभी अचानक देवलाल मिस्त्री के घर के पास बहरादेव हाथी से अचानक मुडभेड हो गया और उसकी मौत हो गई है आक्रोशित ग्रामीणों ने सरहरी प्रतापपुर मेन रोड मे चक्काजाम कर दिए.है
आक्रोशित महिलाओं ने मौके पर पहचे वन परिक्षेत्रधिकारी कमलेश राय के साथ हाथा पाई कर दिया आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएफवो एसडीवो और रेजर को हटाने का मांग कर दिया है एव सीसीएफ को बुलाने की मांग कर रहे मौके पर सैकडो की संख्या आक्रोशित ग्रामीण एवं भारी संख्या पुलिस बल मौजूद है