Dance Deewane Juniours-‘गर्मी सांग’ पर नोरा फतेही और रणवीर सिंह ने ढाया कहर, स्टेज पर ऐसा किया डांस की मचा तहलका

नोरा फतेही और रणवीर सिंह ने ‘डांस दीवाने जूनियर’ के सेट पर ‘गर्मी’ सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी. दोनों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो ‘डांस दीवाने जूनियर’ (Dance Deewane Juniours) शो का है. जहां दोनों ने स्टेज पर ‘गर्मी’ सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी. इस जोड़ी की ये डांस परफॉर्मेंस खूब पसंद की जा रही है.
रणवीर सिंह इस वक्त अपनी आने वालीके प्रोमोशन में बिजी हैं. जिसके चलते वो डांसिंग शो में आए थे.
इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में नोरा-रणवीर रैपर बादशाह के साथ ‘जयेशभाई जोरदार’ के ‘फायरक्रैकर’ सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार 13 मई को रिलीज होगी.
read also- गर्मी से राहत के लिए ऑटो ड्राइवर ने ऑटो रिक्शा की छत पर बना डाला बगीचा, ख़ुशी से सफर कर रहे यात्री
नोरा फतेही और रणवीर सिंह का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ‘डांस दीवाने जूनियर’ के सेट पर दोनों ने स्टेज पर ‘गर्मी’ सॉन्ग पर परफॉर्मेंस दी। वीडियो की शुरुआत में नोरा सॉन्ग की शुरूआत में लटके-झटके दिखाती हैं, वहीं बीच में रणवीर भी स्टेज पर आकर नोरा के साथ डांस करने लगते हैं।
read also- नगर पंचायत खरौद रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार ,पार्षद और ठेकेदार है मिलीभगत
नोरा रियलिटी शो के जज पैनल में नीतू कपूर और मर्जी के साथ शामिल हैं। वहीं रणवीर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के प्रमोशन के लिए सेट पर आए थे। रणवीर की फिल्म सिनेमाघरों में 13 मई को रिलीज होगी।