तस्कर बेख़ौफ़ होकर, कर रहे गौ तस्करी शासन प्रशासन सुस्त

तस्कर बेख़ौफ़ होकर, कर रहे गौ तस्करी शासन प्रशासन सुस्त
शुक्रवार रात्रि 11 बजे श्री राम हिन्दू संगठन को सुचना प्राप्त हुई कि गायों से भरी एक गाड़ी राजा ढाबा के पास से तस्करी के लिए जा रही है सूचना मिलने के तत्काल बाद श्रीराम हिंदू संगठन धमतरी- कुकरेल की टीम घटनाएँ स्थल राजा ढाबा पहुँची जहां पर पहुँचने के बाद पता चला कि शहर के कुछ गणमान्य नागरिकों के ऊपर गौ तस्करों ने ट्रक को रोकाने के नाम से जान लेवा हमला किया हैं साथ हि तस्करों ने उन नागरिकों कि गाड़ियों मे भी तोड़फोड़ कि और जान से मारने कि दमकीं दी श्री राम हिन्दू संगठन कि टिम पहुँचने के बाद गौ तस्कर वहा से भाग खड़े हुए जिसके बाद अर्जुनी थाना के प्राभारी से बात कर पुलिस पैट्रोलिग के ज़रिए गायो को अर्जुनी थाना लाया गया और FIR करा कर पुलिस प्राशासन से सक्त से सक्त कार्यवाही कि माँग कि गई है साथ हि शहर में बड़ती गौ तस्करी को रोकने के लिए धमतरी पुलिज अधीक्षक से अग्रह किया गया है जिससे शहर में गौ तस्करी के कारण विलुप्त होती गायो को बचाया जा सके शहर में गौ तस्करी से जुड़े लोग बेख़ौफ़
धड़ल्ले से डंके कि चोट पर गौ तस्करी कर रहे हैं और शासन प्रशासन व्दारा शक्त कार्यवाही न होने के कारण उनका मनोबल बड़ता जा रहा है जिससे शहर मे गौ तस्करी अपने चरम सीमा से ऊपर जा चूँकि हैं शहर मे अभी अभी चार्ज लिए नये पुलिस अधीक्षक से हिन्दू समाज को बहुत आशा है कि वो कुछ न कुछ एक्शन ले कर गौ तस्करी पर लगाम लगायेगे,,,