20 लाख की लागत से बना मिट्टी बांध बारिश में बहा….बरसात ने खोली घटिया निर्माण की पोल वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम दरहोरा कुणडपानी छछानझरिया मे हुवा था निर्माण, पुर्व रेजर प्रेमचंद मिश्रा ने कराया था घटीया निर्माण……

प्रतापपुर / वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम दरहोरा के कुणडपानी के छछानझरिया नाला मे 20 लाख की लागत से बना मिट्टी बोलडर बांध बारिश में बह गया। वन विभाग ने इस बांध का निर्माण कराया था।
प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत दरहोरा के कुणडपानी में 20 लाख रुपए की लागत से बना बांध भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है और पहली ही बरसात में बांध बह गया है।
लाखों रुपए के हुए इस भ्रष्टाचार के खिलाफ जनपद पंचायत के अध्यक्ष जगतलाल आयाम और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने मोर्चा खेाल दिया है और इससे चारों ओर हडकंप मच गया है।लगभग 20 लाख रुपए की लागत से बने इस डेम का निर्माण काम जून महिने में पूरा किया गया था और अभी एक माह भर पहले यह बह गया है।डैम के बह जाने से न सिर्फ शासन के लाखों रुपए बरबाद हो गए हैं हुवा यु की कल जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दरहोरा गांव के कुंडपानी गए थे तभी ग्रामीणों से
बातचीत के दौरान इस भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ और ग्रामीणों के साथ मौके पर दोनों पहुंच कर कार्य का निरीक्षण किया जिसमे कार्य गुणवत्ता युक्त नही होने से ब गया ग्रामीणों ने बताया की मानसिह सिपाही और प्रेमचंद मिश्रा इसका काम कराए है लेबरो से काम ना कराकर जेसीबी से काम हुवा जो लापरवाही से काम के वजह से ऐ बह गया अब देखना है कलेक्टर सुरजपुर और वन विभाग कया कार्यवाही करते है