BREAKING: युवक ने अपने ही पिता की बहन से की शादी, काफी दिनों से चल रहा था बुआ-भतीजा का अफेयर, फिर हुआ कुछ ऐसा ,जिसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

भरतपुर: जैसे-जैसे हम नई सदी की ओर बढ़ रहे हैं हम अपनी मर्यादाओं और रिवाजों को भूलते जा रहे हैं। ये बातें हम ऐसे ही नहीं कह रहे, आए दिन रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना देखने या मीडिया के माध्यम से जानने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आय है, जहां युवक ने अपने ही पिता की बहन यानि बुआ से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों ने कोर्ट में शादी की है। (Bhatije ne ki bua se Shadi )
Bhatije ne ki bua se Shadi मिली जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय युवती 21 सितंबर को अपने घर से फरार हो गई थी, जिसके बाद युवती के पिता ने उसके अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन इस बीच खबर आई कि उसने मथुरा जिले के राया निवासी अपने भतीजे के साथ शादी कर ली है। दोनों ने कोर्ट में जाकर शादी की है।
वहीं, मामला सामने आने के बाद युवती के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी ने जिस लड़के के साथ घर से भागकर उसने शादी की है वह लड़का मेरे बहनोई का नाती है। इस हिसाब से यह दोनों आपस में बुआ भतीजा लगते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी पुत्री 29 वर्ष की है जिसने रीट का एग्जाम दिया था। वह कहती थी कि नौकरी लगने के बाद ही मैं शादी करूंगी। (Bhatije ne ki bua se Shadi )
घर से भागकर शादी करने के बाद ट्वीट करते हुए लड़की ने आरोप लगाया है कि चिकसाना थाना प्रभारी मुझे और मेरे ससुराल वालों का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं। लड़की ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट एवं भरतपुर पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया है। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को पूरी सहायता उपलब्ध करने का भी भरोसा दिलाया है।
- लोन दिलाने के नाम पर मेडिकल व्यवसायी से 73 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी…
- बीजापुर में 1 स्कूटी पर 5 लड़के स्टंट करते पकड़े गए, पुलिस ने लिया एक्शन…
- ED पर मारपीट और मानसिक प्रताड़ना के आरोप, कांग्रेस नेता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…
- रायपुर में ड्रग्स नेटवर्क सक्रिय, नाबालिग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच…
- नारायणपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, नक्सलियों का डंप बरामद, विस्फोटक और हथियार जब्त….