BJP में हुआ बड़ा बदलाव, नए चेहरों को मिला बड़ा मौका…

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है. नई टीम में नए चेहरों को स्थान दिया गया है.बता दें कि किरण सिंहदेव की नई टीम को लेकर चर्चा कई दिनों से सरगर्म थी. जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काबिज हुए थे, तब से वे अपनी पुरानी टीम के साथ काम कर रहे हैं. READ ALSO :FASTag: 15 अगस्त से टोल पर रुकने की झंझट से हो जायेंगे आजाद, होगा बड़ा बदलाव, जाने FASTag एनुअल पास की पूरी जानकारी…
इनमें से अनुराग सिंहदेव नई जिम्मेदारी में आ गए, संजय श्रीवास्तव को भी नई जिम्मेदारी मिल चुकी है. रामू रोहरा महापौर के तौर पर सामने आ गए हैं. अटकलें इस बात को लेकर थी कि पहले विष्णु देव साय की पहले बनेगी, या फिर किरण सिंहदेव की टीम बनेगी. आखिरकार विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही अब किरण सिंहदेव की नई टीम अस्तित्व में आ गई है. READ ALSO :CG Fraud News : SBI से 17.52 Lakh की Online ठगी, फर्जी लेटरपेड पर मैनेजर ने ट्रांसफर की रकम…