गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करने का बनाया था प्लान, मगर युवक के प्राइवेट पार्ट में फंस गया रिंग…अब लड़का पहुचा ऑपरेशन थिएटर

अधूरा ज्ञान हमेशा घातक होता है ये बात तो आपने सुना ही होगा। अधूरे ज्ञान के चक्कर में आकर लोग अपनी जान मुसीबत में डाल देते हैं। ऐसा ही एक मामला थाइलैंड के बैंकॉक से सामने आया है, जहां एक शख्स ने वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करने के लिए ऐसा प्लान बनाया, जिसके चलते वह ऑपरेशन थिएटर पहुंच गया। आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि उसे तो लगा था कि डॉक्टर अब उसके पेनिस को निकाल ही देंगे.(plan romance with girlfriend)
मिली जानकारी के अनुसार मामला थाइलैंड के बैंकॉक है, जहां एक शख्स ने वेलंटाइंस डे पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करने का प्लान बनाया था और उसे इंप्रेस करना चाहता था। बताया गया कि उसने कहीं सुना था कि पेनिस का आकार बढ़ाने और मजबूत बनाने के लिए रिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके जरिए पेनिस के अगले हिस्से में ब्लड का फ्लो बढ़ाया जा सकता है.
सुनी सुनाई बातों पर युवक ने विश्वास कर लिया और वेलंटाइंस डे पर इस आजमाने को तैयार हो गया। इसके बाद युवक ने एक 3 सेटीमीटर (1.2) इंच चौड़ स्टील रिंग को बेबी ऑइल के सहारे अपने पेनिस पर चढ़ा दिया। लेकिन अगले ही दिन युवक का प्राइवेट पार्ट सूज गया और दर्द होने लगा। वह इसे ना तो निकाल पा रहा था और ना ही किसी तो बता पा रहा था.
पढ़े यह खबर- नकल करने के शक में भरी क्लासरूम में उतरवाएं छात्रा के कपड़े, शर्म के कारण युवती ने खुद को किया आग के हवाले
आखिरकार युवक ने परेशान होकर डॉक्टर की शरण ली। युवक को सीधे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। यहां करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के प्राइवेट पार्ट से रिंग को निकाला जा सका। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है। इस बुरे अनुभव से गुजरे शख्स ने कहा कि वह बेहद डरा हुआ था और उसे लग रहा था कि उसके पेनिस को ही अब निकालना पड़ेगा। यह इतना सूज गया था कि उसे लगा कि यह फट जाएगा।(plan romance with girlfriend)