CG Weather News: उत्तरी छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार होगी धीमी, रायपुर में आज भी मेघगर्जन और बारिश की संभावना…
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई से पहले बारिश का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को बारिश का सामना करना पड़ रहा है. अगले 5 दिनों तक एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम मेघगर्जन की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. वहीं अब उत्तरी छत्तीसगढ़ में सिस्टम कमजोर पड़ेगा और मेघगर्जन और वर्षा की गतिविधि में कमी हो सकती है. रायपुर में आज भी बारिश की आशंका जताई गई है.
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान दुर्ग में 32.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
छोटेडोंगर में हुई सबसे ज्यादा बारिश
प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश छोटेडोंगर में हुई है. इसके बाद पिपरिया, कोंटा, महासमुंद, मनोरा में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई. माना-रायपुर-एपी, भनपुर, बेलगहन, धनोर, नानगु, पसान, रायपुर शहर, सुकमा में 3 सेमी बारिश हुई. वहीं स्तर 2, दोरनापाल, बगीचा, कापू, नगरी, बतोली, सरोना में 2 सेमी पानी गिरा. कुछ और जगहों पर भी वर्षा हुई है.
सिनोप्टिक सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 20° उत्तर/69° पूर्व, वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और 30° उत्तर/81° पूर्व से होकर गुज़र रही है. दक्षिण ओडिशा से तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर एक द्रोणिका रेखा बनी हुई है. वहीं कोमोरिन क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों पर औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान 24 से 32 डिग्री सेलसियस के आसपास रहने के आसार हैं.






