ब्रेकिंग :- ग्राम पंचायत लोहर्षि के सरपंच कविता के खिलाफ 20 पंचो ने खोला मोर्चा,अविश्वास प्रस्ताव लाकर SDM से की हटाने की मांग……..

ब्रेकिंग् :- पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोहर्षी के कोंग्रेस सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी के खिलाफ गांव के 20 पंचों ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव ।
पामगढ़ SDM करुण डहरिया के पास लगाया गया है अविश्वास प्रस्ताव।
सरपंच के ऊपर शासन की राशि का गबन और मनमानी करने के आरोप में लगाया गया है अविश्वास प्रस्ताव।
ग्राम पंचायत लोहर्षि की सरपंच कविता नरेंद्र तिवारी पामगढ़ क्षेत्र में लगातार चर्चा में रही है।
कुछ दिन पहले ही कविता नरेंद्र तिवारी ने 20 एकड़ जमीन पर फलदार वृक्षा लगाने की बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कही थी।
लेकिन अब तक ग्रामपंचायत लोहर्षि में फलदार वृक्ष नहि लग पाया है।
इन सभी मुद्दों के आरोप को लेकर पामगढ़ SDM को लोहर्षि के 20 पंचों ने अविस्वाश प्रस्ताव लाकर सरपंच कविता नरेन्द्र तिवारी को हटाने की मांग कर मोर्चा खोल दिया है। अब देखना यह होगा कि सरपंच को कब हटाया जाता है।