
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। बीती रात कोटमी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बीते 24 घण्टों में मार्ग पर खड़े ट्रेलर से टकराने के बाद चार लोगों की मौत हो चुकी है.(Chhattisgarh latest hindi news)
जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के पासान थाना अंतर्गत दर्रीपारा के रहने वाले तीन दोस्त काम के सिलसिले में पेण्ड्रा जा रहे थे. इस दौरान कोटमी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसे, दुर्घटना में तीनों युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. घटना की सूचना से गांव में मातम पसर गया है.
Read More : CG NEWS : 112 वाहन में गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म जच्चा बच्चा स्वस्थ
कोटमी चौकी प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय सुभम मानिकपुरी, 21वर्षीय सूरज प्रजापति, 21 वर्षीय चिंटू प्रजापति की मौत हो गई है. तीनों बचपन के मित्र थे, जो काम से सिलसिले में पसान से पेण्ड्रा की ओर आ रहे थे. घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.(Chhattisgarh latest hindi news)