
सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने 2 अप्रैल दिन शुक्रवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम लहपटरा हेल्थ वैलनेस सेंटर व ग्राम अंधला के वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुए कहा कि विकासखंड के प्रत्येक वैक्सीनेशन सेंटर में प्रति दिवस 200 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने के निर्देश दिए हैं

साथ ही गांव के सरपंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं मितानीनो के द्वारा मतदाता सूची लेकर गांव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन सेंटर तक लाकर लोगो को टीका लगवाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय लहंगे,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी एस सिसोदिया तहसीलदार शिवानी जयसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजय सिंह, नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे, बीएमओ डॉक्टर पीएस केरकेट्टा, डॉक्टर पीएस मार्को, आर एम ए विनोद भार्गव अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।