RJ NEWS का खबर का असर शासकीय उचित मुल्य दुकान चाचीडांड 1 मे जांच मे पहुंचे एस डी एम सी एस निरीक्षण पर घटीया चावल आने की बात स्वीकारा……

खबर का असर
प्रतापपुर / शासकीय उचित मूल्य दुकानों में घटिया चावल आने की शिकायत पर शासकीय उचित मूल्य दुकान चाचीडांड 1 में निरीक्षण करने प्रतापपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीएस पैकरा खुद निरीक्षण करने पहुंचे थे निरीक्षण के दौरान चावल खराब होना पाया गया जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने शासकीय उचित मूल्य दुकानदार संचालक को खराब चावल को अलग रखने का हीदायत दे दिया है पर सवाल यहां पर यह पैदा होता है कि आखिर प्रशासन के लोग घटिया चावल को वितरण करवाने का दबाव क्यों बना रहे हैं
वही छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम नान के डीएम समीर तिर्की गोदामों में खराब चावल पहुंचने की शिकायत पर पत्रकार के ऊपर ही भड़क गए उन्होंने कहा कि गांव के लोगों को जब आपत्ति नहीं है तो आप लोग जबरदस्ती क्यों परेशान हैं वहीं जिले के संवेदनशील कलेक्टर गौरव कुमार सिंह नान के डीएम को प्रतापपुर जनपद के गोदामों का निरीक्षण करने का निर्देश दिए थे उनके द्वारा कया निरीक्षण किया गया इस सबंध मे उनसे चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नही हो पाया