
सक्ति: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सक्ति विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। शुभ मुहूर्त में उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. दूसरा नामांकन पत्र वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ जाकर जमा करेंगे।
डॉ महंत के साथ उनकी धर्मपत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद है. महंत परिवार के शुभचिंतक जो प्रदेश के कोने-कोने में फैले हैं वे भी बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं। अब तक जेठा में आयोजित आमसभा में हजारों लोग पहुंच चुके है। आने वालों का रेला कम होने का नाम नहीं ले रहा है।