देशबड़ी खबर

BIG NEWS: भारत समेत कई देशों में बाढ़ जैसे हालात, पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्‍लाइड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं…

नई दिल्‍ली: पूरे भारत में इस वक्‍त मानसून अपने चरम पर है. भीषण बारिश के चलते भारत के बहुत से हिस्‍सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश के बहुत से क्षेत्र पानी में जलमग्‍न नजर आए. लगातार हो रही बारिश और लैंडस्‍लाइट के चलते पहाड़ों पर ही 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसी स्थिति केवल भारत की ही नहीं है. दुनिया भर के बहुत से देश इसी प्रकार की परिस्थिति से जूझ रहे हैं. चीन, अमेरिका, जापाना, तुर्किय में बाढ़ जैसे हालात ही बने हुए हैं.

जापान में मूसलाधार बारिश के चलते लैंडस्‍लाइड में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्‍य अभी भी लापता हैं. चीन में हालात भी खास अच्‍छे नहीं हैं. 10 हजार से ज्‍यादा लोगों को बाढ़ जैसे हालातों के चलते अपने घर को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. उत्‍तरी, मध्‍य और दक्षिण-पश्चिमी चीन बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका भी बाढ़ जैसे हालातों से अछूता नहीं है. 2011 में तूफान आइरीन की तबाही के बाद अब न्‍यूयॉर्क की हडसन वैली में बाढ़ जैसे हालत हैं. भारी बारिश के कारण तुर्किय और काला सागर तट पर नदियां उफान पर हैं.

दुनिया भर में आ रही बाढ़ में है एक समानता
भले ही दुनिया भर के हिस्‍सों में आ रही बाढ़ एक दूसरे से हजारों किलोमीटर की दूरी पर है लेकिन वैज्ञानिकों की मानें तो इन सबके बीच कुछ तो एक समान है. वैज्ञानिकों ने कहा कि ये बाढ़ गर्म वातावरण में बनने वाले तूफानों का परिणाम हैं, जिससे अत्यधिक बारिश आम बात हो गई है. गर्म वातावरण में अधिक नमी होती है, जिसके परिणामस्वरूप तूफान अधिक बारिश करते हैं. लिहाजा इसके घातक परिणाम हो सकते हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदूषक तत्व, विशेषकर कार्बन डाइऑक्साइड और मीथेन, पर्यावरण को गर्म कर रहे हैं.

साल 2100 तक ऐसा होगा पृथ्‍वी का हाल
गर्मी को पृथ्वी से दूर अंतरिक्ष में विकीर्ण होने देने के बजाय, वे उसे पकड़कर रखते हैं. वैज्ञानिकों ने यह चेतावनी दी है कि 21वीं सदी का मध्‍य आते-आते तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जैसा और आर्द्रता साल में 20 से 50 बार होने लगेगी. 2022 में एक अध्ययन किया गया था. उसके अनुसार साल 2100 तक, अमेरिका के दक्षिणपूर्व जैसे स्थानों के लिए भीषण गर्मी सूचकांक अधिकांश गर्मियों तक बना रह सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button