कोरोनाब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BIG BREAKING : आयुष मंत्रालय के पत्र के बाद बाबा रामदेव ने किया ट्वीट, कहा- ‘नफरत करने वालों के लिए घोर निराशा की खबर’

बाबा रामदेव ने अपनी कोरोना की दवा से जुड़ा एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि आयुर्वेद का विरोध एवं नफरत करने वालों के लिए घोर निराशा की खबर. इस ट्वीट के साथ उन्होंने आचार्य बालकृष्ण का एक ट्वीट संलग्न किया है जिसमें आयुष मंत्रालय ने कहा है कि उसे दवा के क्लीनिकल ट्रायल संबंधी सभी दस्तावेज मिल गए हैं.
बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण का जो ट्वीट संलग्न किया है उसमें आयुष मंत्रालय की ओर से ये भी लिखा गया है कि वह शोध के नतीजों के सत्यापन के लिए इस दस्तावेजों का अध्ययन करेगा. इसी पत्र के बाद बाबा रामदेव ने ये ट्वीट किया है.
https://twitter.com/yogrishiramdev/status/1275738116100370432?s=19
