BREAKING: अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग में आ गए 30 हाथियों का दल , जाने पूरा हादसा

main road was blocked प्रतापपुर/वंन परिक्षेत्र प्रतापपुर में पिछले 1 सप्ताह से 30 हाथियों का दल अलग-अलग गांव में उत्पात मचाया हुआ है आज सुबह 10:00 बजे अचानक राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बनारस में स्थित विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत दरहोरा मे छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड के गोदाम के पास अचानक ही हाथियों का दल आ गया जिससे मुख्य मार्ग पर जाम लग गया हाथीयो को देखकर ग्रामीण भी भारी संख्या में मुख्य सड़क पर पहुंचकर हाथियों को भगाने लगे जिससे अप्रिय घटना घट सकती थी
READ ALSO-BREAKING: प्रेमी जोड़े ने बीच सड़क पर सबके सामने किया रोमांस, लड़की ने वीडियो बनाकर कर दिया
main road was blocked वहीं वन विभाग की टीम भी सक्रिय थी लेकिन इस प्रकार की दिन दहाड़े हाथियों का बस्ती से मैं निकल जाना किसी अप्रिय घटना को न्योता दे रही है अचानक से सक्रिय इस दल में छोटे बड़े करके 30 नग हाथी है वर्तमान समय में फसल को पकने का समय है और धान का फसल हाथी को बहुत पसंद है फसल बचाने हेतु लोग हाथियों के करीब पहुंचते हैं जिससे जन हानि होती है और हाथियों का सबसे पसंदीदा भोजन धान का फसल ही है इस प्रकार से बालपुर क्षेत्र प्रतापपुर में अचानक से सक्रिय हाथीयो के सक्रिय होने से कई गांव के ग्रामीण रातभर रतजगा कर रहे हैं
READ ALSO-पेट्रोल डीजल के दाम में भारी गिरावट, अब जा सकते हैं Long Drive…कर सकते हैं full Enjoy! देखे अपने शहर