
राजस्थान के उदयपुर की कृषि मंडी इलाके में बदमाशों ने एक साथ चार दुकान को निशाना बनाया, जहां बदमाशों ने दुकान में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये की नगदी चुराकर फरार हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
उदयपुर शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. शहर और आसपास के इलाकों में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. पुलिस के बेखौफ बदमाशों ने बीती रात सवीना इलाके में स्थित कृषि मंडी में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया, जहां बदमाशों ने एक-दो नहीं चार दुकानों के ताले तोड़े.
इस दौरान वे शुभ लक्ष्मी एजेंसी से डेढ़ लाख की नगदी चुराकर फरार हो गए. बदमाशों की यह हरकत एजेंसी में लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि 5 बदमाशों ने मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, दुकान मालिक जब सोमवार सुबह मंडी पहुंचे तो उन्हें इस घटना के बारे में पता चला.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका का मुआयना कर मामला दर्ज किया. वहीं, मंडी में हुई एक साथ चार दुकानों में चोरी की वारदात से व्यापारियों में रोष है. व्यापारियों ने मंडी में पुलिस गश्त को बढ़ाने की मांग की है.