
बैलाडीला पहाड़ी के पिछे बैचापाल में चल रही पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,लगभग एक घण्टे से चल रही है फ़ायरिन्ग,बेचापाल बचेली पहाड़ी के पिछे बसा गाँव है जहा फ़ायरिन्ग जारी है।
पुलिस की तरफ से इस मुठभेड़ पर अभी कोई सूचना नहीं दी गई है ।सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार पहाड़ियों के पास यह एनकाउंटर जारी है .