30 किलो गांजे के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, बिना नंबर की बाइक से कर रहा था गांजा तस्करी..

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले की पेंड्रा पुलिस ने एक गांजा तस्कर को करीब 30 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की कीमत पुलिस ने करीब 1 लाख 47 हजार 700 रूपए आंका है। वहीं आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20(B) के तहत कार्रवाई की है।
दरअसल, थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बिलासपुर की ओर से एक व्यक्ति मोटर साइकिल होंडा शाइन सोल्ड में अवैध रूप से गांजा का परिवहन कर मध्यप्रदेश की ओर जा रहा है। सूचना पर से थाना प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगांवकर के निर्देशन में थाना प्रभारी पेंड्रा को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
थाना पेंड्रा की टीम के द्वारा बसंतपुर तिराहा पर नाकाबंदी कर बिलासपुर की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल होंडा शाइन सवार को रोककर चेक किया गया। जिसके कब्जे से 03 बैग में कुल 30 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहम्मद रेहान के विरुद्ध थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 118/23 धारा 20 B एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
खबरे और भी…
- रायपुर VIP रोड पर तेज रफ्तार थार पेड़ से टकराई, 5 युवक सवार – 2 गंभीर घायल…
- बिलासपुर: ढाबे में गुंडागर्दी, शराब परोसने से मना करने पर संचालक पर हमला…
- 27 लाख का सोना चोरी कर ट्रेन से भाग रहा युवक गोंदिया स्टेशन पर पकड़ा गया…
- छत्तीसगढ़ को मिले तीन नए मंत्री, सीएम साय ने नए मंत्रियों राजेश अग्रवाल, खुशवंत साहेब और गजेंद्र यादव को दी बधाई…
- मंत्री मंडल विस्तार: गुरू खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल आज लेंगे मंत्री पद की शपथ…