
भैया दूज का त्योहार मनाया। इसी बीच रात को भाई की हालत खराब हो गई। उसे लोग अस्पताल ले जाने लगे। इसकी खबर मिली तो बहन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बहन की मौत की खबर मिलते ही भाई ने भी दम तोड़ दिया। उसकी मौत भी हार्ट अटैक से हो गई। भाई-बहन की एक घंटे के अंदर मौत से परिवार में कोहराम मच गया। (brother and sister death)
READ ALSO-BREAKING: पत्नी और उसका प्रेमी आत्महत्या के लिए कर रहे थे मजबूर, वीडियो बनाकर ली
थाना बहादुरगढ़ के गांव गंदू नंगला निवासी प्रीतम सिंह के 55 वर्षीय बेटे टूंडा सिंह बीमार चल रहे थे। भैया दूज पर बहन कमलेश अपनी ससुराल बुलंदशहर के गांव बुकलाना से मायके पहुंची। दिन में भैया दूज का त्योहार मनाया गया। रात को करीब 12 बजे भाई प्रीतम की तबीयत बिगड़ी तो उसको अस्पताल लेकर जाया गया। जब बहन को पता चला तो उन्हें हार्ट अटैक आ गया। बहन ने अस्पताल ले जाने से पहले ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना जब अस्पताल में भाई को दी गई तो सदमे से आहत भाई की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और दम तोड़ दिया। मृतक भाई की पत्नी कृष्णा देवी बेहोश हो गईं।
कमलेश को उसके पुत्र ले गए
गंदू नंगला निवासी टूंडा की बहन कमलेश की ससुराल बुलन्दशहर के बुकलाना गांव में थी। भैया दूज पर अचानक निधन होने की सूचना पर पुत्र सहित परिजन पहुंचे और मृतक के पार्थिव शरीर को ले गए। (brother and sister death)
4 नवंबर को बेटे की है शादी
मृतक टूंडा सिंह के 3 पुत्र और 3 पुत्रियां है एक पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, सबसे छोटे पुत्र दीपक की 4 नवम्बर 2022 को शादी की तिथि निर्धारित है। शादी की तैयारी की जा रही थी, कि परिवार में कोहराम मच गया।
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…